24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विविध भारत

उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू बोले, आतंकवाद मानवता का दुश्‍मन

विदेश मंत्रालय की पहल पर आयोजित बैठक में सभी दूतावासों के प्रमुखों ने हिस्‍सा लिया।

Google source verification

नई दिल्‍ली। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित एक बैठक में हिस्‍सा लिया। इसमें विभिन्‍न देशों के दूतावासों के प्रमुख शामिल हुए। बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश मामलों के राज्य मंत्री एमजे अकबर भी शामिल हुए। देश के उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। आतंकवाद को कोई धर्म नहीं होता। लेकिन कुछ लोग धर्म के नाम पर आश्रय लेने की कोशिश करते हैं। आतंकवाद मानव समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्‍होंने कहा कि भारत में जारी आतंकवाद का जिक्र करते हुए कहा कि यह केवल सुरक्षा से संबंधित आतंकवाद ही नहीं है, यह आर्थिक आतंकवाद भी है। यह हमारी विकास की रफ्तार को भी प्रभावित कर सकती है।

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत