Vijay Diwas 2020 : बांग्लादेश के लोगों को एस जयशंकर ने दी बधाई, कहा - बंगबंधु को हमेशा याद किया जाएगा
- बंगबंधु के नेतत्व में लड़ा गया था बांग्लादेश मुक्ति संग्राम।
- वहां के लोगों के लिए मुक्ति संग्राम हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।

नई दिल्ली। आज देशभर के लोग विजय दिवस 2020 मना रहे हैं। इस बीच भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश और वहां की जनता को विजय दिवस की बधाई दी है। उन्होंने विजय दिवस पर अपने संदेश में कहा है कि बांग्लादेश स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई के अहम योगदान के लिए बंगबंधु को हमेशा याद किया जाएगा। बांग्लादेश का ऐतिहासिक संघर्ष और बलिदान के बाद आजादी हासिल करने तक की लड़ाई उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा गया। बांग्लादेश के लोगों पर तत्कालीन पाकिस्तानी हुक्मरानों किए गए उत्पीड़न और नरसंहारों हमेशा वहां के लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे।
Extend my warmest congratulations to the Government and people of Bangladesh on Bijoy Dibosh. Led by Bangabandhu, Bangladesh’s historic struggle and sacrifice will continue to be an inspiration for those fighting oppression and genocide: External Affairs Minister Dr S Jaishankar pic.twitter.com/bVpPhXxptw
— ANI (@ANI) December 16, 2020
बता दें कि बुधवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत के विजय की याद में नेशनल मेमोरियल पहुंचकर स्वर्णिम विजय मशाल को प्रज्जवलित किया। इससे पहले उन्होंने नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पीएम मोदी के साथ नेशनल वार मेमोरियल पर मौजदू हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi