नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत ( North India ) में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने ट्रेन के शेड्यूल को प्रभावित कर दिया है। साल के पहले दिन कोहरे की वजह से उत्तर रेलवे क्षेत्र में दृश्यता कम होने के कारण 29 ट्रेनें देरी से चल रही थीं। कई अन्य ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया। दूसरी ओर, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) द्वारा घोषित सभी उड़ानों का संचालन सामान्य था। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में नए साल की पूर्व संध्या पर न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया।