नई दिल्ली। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में ट्रेन इंजन की चपेट में आकर एक हाथी की मौत हो गई। यह घटना लालकुआं से पंतनगर आ रहे लाइट ट्रेन इंजन की टक्कर लगने से हुई। वहीं, पंतनगर रेलवे स्टेशन को सौंपे गए मेमो के अनुसार चालक राजेश कुमार रात 2 बजे लालकुआं से पंतनगर लाइट इंजन संख्या 14979 लेकर चला था। जैसे ही वह नगला बाईपास के पास पहुंचा तभी एक मादा हाथी अचानक रेलवे ट्रैक पर आ गया और इंजन से टकरा गया, जिसमें उसकी मौत हो गई।