नई दिल्ली। लद्दाख से भाजपा सांसद जेएस नामग्याल ने सप्ताह भर चलने वाले ‘लिटिल तिब्बत फिल्म फेस्टिवल’ का उद्घाटन किया। फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हिमालयन फिल्म हाउस ( HFH ) और लद्दाख मीडिया एंड कल्चर सोसाइटी ( LMCS ) के सहयोग से किया जा रहा है। इस महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रशंसित फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। भाजपा सांसद जेएस नामग्याल ने बताया कि लद्दाख की फिल्में मनोरंजन तक ही सीमित नहीं हैं। यहां के फिल्में स्थानीय संस्कृति, सामाजिक जीवन, प्राकृतिक सौंदर्य को सबके सामने लाती हैं।