16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pics: ये है मसूरी का खूबसूरत कार्न विलेज, दिवारों पर लटकाए जाते हैं भुट्टे

उत्तराखंड के मसूरी में सैंजी नाम का एक गांव पड़ता है। ये गांव अपने आप में ही अद्भुत है।

2 min read
Google source verification
Mussoorie uttarakhand

सैंजी गांव मसूरी के फेमस कैम्टी फॅाल से 5 किमी.आगे पड़ता है।

Mussoorie uttarakhand

यहां के लोगों के लिए शायद ये साधारण सी बात है लेकिन टूरिस्टों के लिए ये एक अलग ही अनुभव होगा।

Mussoorie uttarakhand

गांव के लोग इन भुट्टों को गुच्छे में बांधकर घर की दिवारों में बांध देते हैं।

Mussoorie uttarakhand

गांव वालों के अनुसार भुट्टों को दिवारों पर इसलिए बांधा जाता है ताकि ये अच्छे से सूख सके। सूखने के बाद इन्हें पीसकर आटा बनाया जाता है।

Mussoorie uttarakhand

इस गांव को देखकर लगता है जैसे यहां खूबसूरत डिजायन बनाई गई हो।