विवेक डोभाल ने अतिरिक्त चीफ मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट समर विशाल से कहा कि आरोपी व्यक्तियों ने आलेख के जरिए उनके सम्मान और करियर को भारी क्षति पहुंचाई है।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल के बेटे विवेक डोभाल ने बुधवार को मानहानि मामले में अदालत में अपना बयान दर्ज करवाया। अपने बयान में उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश, कारवां पत्रिका और लेखक ने एक आलेख के जरिए उनके परिवार, खासकर उनके पिता की ईमानदारी पर सवाल उठाए।
सम्मान और करियर को क्षति पहुंचाई
विवेक डोभाल ने अतिरिक्त चीफ मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट समर विशाल से कहा कि आरोपी व्यक्तियों ने आलेख के जरिए उनके सम्मान और करियर को भारी क्षति पहुंचाई है। उन्होंने कोर्ट में इस मामले के एक शिकायतकर्ता गवाह के रूप में कहा कि आलेख में उनके परिवार को डी कंपनी कहा गया जबकि डी कंपनी का उल्लेख भारत के सबसे वांछित अपराधी दाऊद इब्राहिम के संदर्भ में होता है। उन्होंने कहा कि उनके पिता आरोपियों के दुर्भावनापूर्ण अभियान का निशाना थे।
11 फरवरी का होगी अगली सुनावई
डोभाल ने आगे कहा कि आरोपियों ने फर्जी आरोपों के आधार पर दुर्भावनापूर्ण इरादे से अपमानजनक बयान दिए है। कोर्ट ने उनके बयान को रिकार्ड कर लिया है। वहीं, अन्य शिकायतकर्ता गवाहों के बयान को रिकार्ड करने के लिए अदलत ने 11 फरवरी का दिन मुकर्रर किया है।