ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में वोटिंग जारी, ओवैसी से लेकर इन लोगों ने डाले वोट
- ग्रेटर हैदराबद नगर निगम चुनाव में बड़े नेताओं की ओर से डाला गया है वोट
- ओवैसी ने की अपील, लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए निकलकर आएं लोग

नई दिल्ली। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव को लेकर बीते दिनों से काफी चर्चा हो रही थी। जिसकी आज वोटिंग शुरू हो चुकी है। प्रदेश के कई वीआईपी लीडर अपना वोट सुबह ही डाल चुके हैं। जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्री से लेकर ओवैसी तक शामिल हैं। इस चुनाव का महत्व तब और बढ़ गया था जब केंद्रीय मंत्रियों की ओर से इस चुनाव को लेकर बयान ही नहीं कैंपेनिंग तक शुरू कर दी थी। जिसके बाद तो ओवैसी और अमित शाह तक आमने सामने आ गए थे।
#Hyderabad: AIMIM President Asaduddin Owaisi casts his vote for #GHMCElections2020
— ANI (@ANI) December 1, 2020
"I appeal to the people of Hyderabad to cast their vote today to strengthen democracy," he says. pic.twitter.com/srF8enqPTU
सुबह वोट डालने वाले में प्रदेश सरकार एमओएस जी किशन रेड्डी, टीआरएस लीडर केटी रामा राउ और असदुद्दीन ओवैसी अपना वोट डाल चुके हैं। वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होकर आम लोगों से अपील की कि लोकतंत्र को बचाने के लिए अपना वोट डालने के लिए घरों से बाहर जरूर निकलें। हैदराबाद में यह छोटा सा चुनाव कई बड़ी पार्टियों के लिए नाक की बन चुका है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi