देहरादून: देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश के पानी से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। मंगलवार को पिथौरागढ़ में गोरी और काली नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाया। बारिश के बाद दोनों नदिया खतरे के निशान के काफी ऊपर बह रही है। नदी के किनारे बसे लोग घर छोड़कर अस्थाई कैंपों में रह रहे हैं।
वहीं सोमवार को पिथौरागढ़ के मुनसियारी से बादल फटने की खबर आई थी। जानकारी के मुताबिक बादल फटने से सेराघाट हाइड्रोपॉवर प्लांट को भारी क्षति पहुंची। पूरा इलाका जलमग्न हो गया। हालांकि राहत की बात यह है कि घटना में किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है।