
आईएमडी ने North and Northeast India में 26 से 29 जुलाई के बीच तेज बारिश की संभावना जताई है।
नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों के दौरान भारी बारिश से असम और बिहार ( Assam and Bihar ) में आई बाढ़ से तबाही का मंजर है। अब भारतीय मौसम विभाग ( Indian Meteorology Department ) केंद्र ने 26 से 29 जुलाई के बीच भारी बारिश ( heavy rain ) की आशंका जाहिर की है। अगर ऐसा हुआ तो असम और बिहार में हालात बिगड़ सकता है। साथ ही उत्तर और पूर्वोत्तर भारत ( North and Northeast India ) में बारिश में जनजीवन प्रभावित होने की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक मानसून के चलते 26 से 29 जुलाई के बीच तेज बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। मॉनसून का रुख 26 जुलाई से हिमालयी तलहटी ( Himalayan foothills ) की ओर बढ़ना शुरू हो जाएगा। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार और 27 से 29 जुलाई के बीच पंजाब तथा हरियाणा में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना ज्यादा है।
आईएमडी ( IMD ) ने कहा कि 26 से 29 जुलाई के बीच पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।
असम और बिहार में और गहरा सकता है तबाही का मंजर
आईएमडी के पूर्वानुमानों के मुताबिक भारी बारिश हुई तो असम और बिहार में बाढ़ ( Floods in Bihar ) का मंजर लोगों के लिए भारी तबाही का सबब साबित होगा। गुरुवार को दोनों राज्यों में बाढ़ की स्थिति पहले से ज्यादा गंभीर हो गई।
देशभर में 24 लाख बच्चे प्रभावित
यूनिसेफ की रिपोर्ट (UNICEF report ) के मुताबिक देशभर में 24 लाख बच्चे प्रभावित हुए हैं। उन्हें तुरंत मदद की जरूरत है। बाढ़ जनित घटनाओं में असम में और 4 लोगों की मौत हो गई। पिछले कुछ दिनों में जल ग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के कारण उत्तर बंगाल में तीस्ता, कलजानी और मनसाई समेत कई नदियां उफान पर है। बिहार के 12 जिलों में स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस वजह से निचले इलाके में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है।
दिल्ली में 50 फीसदी ज्यादा बारिश
दिल्ली ( Delhi-NCR ) में जुलाई में औसत से 50 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग के आंकड़ों, सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक दिल्ली में अब तक जुलाई में 225 मिलीमीटर बारिश हुई जो कि सामान्य बारिश 149.8 मिलीमीटर से पचास प्रतिशत अधिक है ।
Updated on:
24 Jul 2020 09:28 am
Published on:
24 Jul 2020 09:23 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
