मौसमः दिल्ली-एनसीआर में आज चलेगी धूल भरी आंधी, मुंबई में बाढ़ का खतरा
- Weather Today मुंबई मंडरा रहा बाढ़ का खतरा
- DELHI NCR में आज चल सकती है धूल भरी आंधी
- उत्तर भारत को छोड़ देश के कई इलाकों में पहुंचा Monsoon

नई दिल्ली। देशभर के कई हिस्सों में मानसून ( Weather Today ) का असर दिखने लगा है। भारतीय मौसम विभाग की मानें ( IMD ) तो आज दिल्ली-एनसीआर ( Delhi NCR ) में धूल भरी आंधी ( Duststorm ) चलेगी, जबकि गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में अच्छी बारिश होगी। इसके साथ ही माया नगरी मुंबई ( Mumbai Rain ) में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। यहां 3 से 5 जुलाई के बीच भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। इससे पहले रविवार को ओडिशा में मानसून ने दस्तक दी। राजधानी भुवनेश्वर, बालासौर, अंगुल, पुरी जैसे शहरों में जोरदार बारिश हुई।
महाराष्ट्र के मुंबई में पिछले तीन दिन से चल रही भारी बारिश ने आम जन जीवन पर बुरा असर डाला है। सड़कों के साथ-साथ रेलवे ट्रैक और उड़ानों पर भी सीधा असर पड़ा है। कई जगह बिजली की स्प्लाई बंद हो गई तो कही जगह तेज हवाओं बारिश के कारण पेड़ उखड़ कर सड़कों पर आ गिरे।
Our Managing Director @JATINSKYMET says #Mumbai is at serious risk of flooding between July 3 and 5. Close to 200 mm or more rain per day is likely during this period, which could hamper normal life. Be prepared for the upcoming #MumbaiRainshttps://t.co/HOgVQdHOxA
— SkymetWeather (@SkymetWeather) June 30, 2019
3 से 5 जुलाई के बीच भारी से भारी बारिश
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट के एमडी जतिन के मुताबिक पिछले तीन दिन से मुंबई में हो रही बारिश के बाद अभी मुंबईवासियों को बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है। 3 से 5 जुलाई के बीच यहां भारी बारिश की संभावना है ऐसे में माया नगरी मुंबई पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। आपको बता दें इससे पहले 2005 में भी मुंबई पानी-पानी हो गई थी।
Thursday #rain in #Pune was the highest in the last 9 years and the second highest in a decade. The highest rainfall recorded in a single day in Pune in the last ten years was 99.4 mm on June 15, 2010. https://t.co/jKYGn8FYFL
— SkymetWeather (@SkymetWeather) June 29, 2019
पुणे में दशक की दूसरी सबसे ज्यादा बारिश
पुणे में पिछले 48 घंटों में 133 मिमी बारिश हुई है। शुक्रवार को पुणे में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि गुरुवार को शहर में 73 मिमी बारिश हुई है।
#Weather in #Delhi: #Duststorm and #rain likely in #Delhi, #Noida, #Gurugram and #Faridabad during the coming days: https://t.co/ItNDI20Xzi
— SkymetWeather (@SkymetWeather) June 30, 2019
आपको बता दें कि पुणे में गुरुवार की बारिश पिछले 9 वर्षों में सबसे ज्यादा बारिश थी। जबकि एक दशक यानी पूरे दस साल में दूसरी सबसे अधिक बारिश थी। पिछले दस वर्षों में पुणे में एक दिन में सबसे अधिक वर्षा 15 जून 2010 को 99.4 मिमी दर्ज की गई थी।
दरअसल, पुणे में जून की 116 मिमी बारिश से मानसून की बारिश लगभग दोगुनी हो गई है। स्काईमेट के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, शहर में अब तक 221.4 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। जबकि अभी एक दिन और बाकी है।
#Monsoon2019: Low pressure area to give heavy #rain in #Bhubaneswar, Balasore, Angul, #Puri, #Raipur, #Durg, Bilaspur: https://t.co/QvV6yaz4dk
— SkymetWeather (@SkymetWeather) June 30, 2019
इन इलाकों में खूब बरसे बदरा
रविवार को ओडिशा के अलावा, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई शहरों में जोरदार बारिश हुई। ओडिशा में जहां राजधानी भुवनेश्वर, बालासौर और पुरी में अच्छी बारिश हुई। वहीं छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में जमकर बदरा बरसे। एमपी की बात करें तो यहां मंडला, होशंगाबाद, बैतूल, सिओनी, खंडवा जैसे जिलों में जोरदार बारिश हुई।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi