दिल्ली में ओलावृष्टि तो जम्मू-कश्मीर में बर्फ का तूफान आने की चेतावनी
- आईएमडी ने जम्मू-कश्मीर के लिए आरी किया अलर्ट।
- दिल्ली में ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश।

नई दिल्ली। दिल्ली सहित उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। बुधवार तड़के दिल्ली के कुछ इलाकों में बूंदाबादी होेने की सूचना है तो जम्मू-कश्मीर में बर्फ का तूफान आने को लेकर भारत मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जानकारी के मुताबिक दक्षिण दिल्ली के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई है। ओलावृष्टि रिज एरिया सहित आयानगर और लोधी रोड पर होने की सूचना है। हरियाणा के गुरुग्राम में भी भारी बारिश के साथ ओले गिरे हैं।
#WATCH Parts of #Delhi witnesses spells of rain and hailstorm; visuals from south Delhi pic.twitter.com/MFdUjBXlOs
— ANI (@ANI) January 6, 2021
कश्मीर घाटी में अलर्ट जारी
आईएमडी के मुताबिक उत्तर भारत में ठंड अपना असर दिखा रही है। आज जम्मू-कश्मीर में बर्फ का तूफान आने का अलर्ट जारी किया गया है।
भारत मौसम विभाग ने कहा है कि देश में सर्दी का सितम बढ़ रहा है। उत्तरी भारत की बात करें तो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों, उत्तरी और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। मौसम के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहे।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi