मौसम विभाग ने दी बड़ी जानकारी, अगले 5 दिन लू की संभावना नहीं
नई दिल्लीPublished: Jun 13, 2021 12:37:07 am
भारत मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए लू से राहत मिलने की बात कही है। इस दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू के गर्म थपेड़े नहीं पड़ेंगे। जबकि कई प्रदेशों में बाहर निकलने से पहले सावधानी बरतना बहुत जरूरी रहेगा।


Weather Update: IMD says No heat wave conditions likely in next 5 days
नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को देश के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी से राहत का संकेत देते हुए कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू चलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के शेष हिस्सों, ओडिशा के कुछ और भागों, पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों और झारखंड तथा बिहार के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है। हालांकि विभाग ने कई प्रदेशों में लोगों को सावधान रहने के लिए भी चेतावनी दी है।