19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम विभाग का ताजा अपडेट, अगले 24 घंटों में उत्तर पूर्वी भारत से लेकर तटीय इलाकों में होगी भारी बारिश

देशभर के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते बने बाढ़ जैसे हालात। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में भी जमकर होगी बरसात।

2 min read
Google source verification
monsoon

मौसम विभाग का ताजा अपडेट, अगले 24 घंटों में उत्तर पूर्वी भारत से लेकर तटीय इलाकों में होगी भारी बारिश

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में भारी बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। लोगों को अपने रोजमर्रा के कामों को के लिए भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा तबाही इन दिनों केरल में मची है, यहां बारिश के प्रभावित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है वहीं अब तक बारिश के चलते मरने वालों की संख्या 40 के पार पहुंच गई है।


आज का ताजा अपडेट
मौसम विभाग ने देशभर में छाए मानसून को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है। इसके मुताबकि देश के उत्तर पूर्वी इलाकों अरुणाचल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में जोरदार बारिश के आसार हैं। इसके अलावा तटीय क्षेत्रों जैसे पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तटीय ओडिशा, कोंकण, गोवा, गुजरात जैसे इलाकों में भी मानसून जरूरत से ज्यादा मेहरबान रहेगा।

ओडिशा में बाढ़ से हाहाकार

पिछले कुछ दिनों से ओडिशा में हो रही भारी बारिश ने यहां बाढ़ का रूप ले लिया। जिसके चलते जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो चुका है। रविवार को भी बड़ी संख्या में एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिये कई लोगों को बाढ़ की चपेट से निकाला। अभी भी कई इलाकों राहत कार्य जारी है।

इन इलाकों में भारी बारिश के आसार
सिक्किम, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश के आसार हैं। दक्षिण पश्चिम मानसून ओडिशा में प्रबल है। आंतरिक ओडिशा में भी भारी बारिश के आसार हैं। झारखंड, उत्तराखंड, पश्चिम मध्यप्रदेश और तेलंगाना के अलग-अलग हिस्से भारी बारिश की चपेट में रहेंगे।


बिहार-झारखंड में मानसून की बेरुखी
एक तरफ जहां मानसून देशभर के कई इलाकों में जमकर मेहरबान है, वहीं बिहार-झारखंड में इस बार 40 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। भारतीय मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में 48 फीसदी मानसूनी बारिश कम हुई, जबकि पूर्वी उत्तरप्रदेश और झारखंड में 46 और 42 फीसदी कम बारिश हुई है।

राजधानी में लोगों ने लिया बारिश का मजा
रविवार को राजधानी दिल्ली में बदरा जमकर बरसे। राजधानीवासियों ने छुट्टी का लुत्फ मानसून की बेहतरीन बारिश के साथ लिया। हालांकि कुछ जगहों पर जल भराव की वजह से लोगों को यातायात में खासी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। वहीं पूर्वी उत्तरप्रदेश, पंजाब, पश्चिम राजस्थान, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों और जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, रायलसीमा और तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में जमकर बारिश हुई।