22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश के बाद तापमान कम, उमस ज्यादा

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
after rain

after rain

-अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस लेकिन उमस करती रही परेशान
श्रीगंगानगर.

इलाके में शनिवार को तापमान तो कम रहा लेकिन शुक्रवार की बरसात के बाद जमा हुए पानी ने उमस के हालात पैदा कर दिए। इलाके में अचानक आई नमी से उमस की स्थितियां बन गई। इससे लोग पूरा दिन परेशान होते नजर आए। सुबह दिन की शुरुआत में मौसम सुहाना रहने की उम्मीद थी, लेकिन सुबह साढ़े सात बजे के आसपास ही सूरज ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। इसके बाद सड़कों पर निकले लोग गर्मी से परेशान होते रहे। दोपहर तक सूरज तो बादलों की ओट में छिप गया लेकिन गर्मी और उमस के हालात बने रहे।

आठ उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा, 95 हजार रुपए का जुर्माना लगाया कई स्थानों पर होगी वर्षा

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार हालांकि शनिवार शाम तक वर्षा नहीं हुई लेकिन अब भी विभिन्न इलाकों में छितराई हुई वर्षा के अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार ऐसे हालात 25 जुलाई तक रह सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी एमएल रिणवां के अनुसार इलाके में अभी अगले दो तीन दिन वर्षा की उम्मीद बनी हुई है। उनका कहना था कि इलाके में तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, ऐसे में सड़कों पर जमा पानी से मिल रही नमी ने उमस के हालत पैदा कर दिए हैं।

हवाई पट्टी पर सुविधाओं से सम्बन्धित प्रस्ताव पास

अंग्रेजी शिक्षकों की काउंसलिंग

श्रीगंगानगर. लेवल टू के बारह अंग्रेजी शिक्षकों की काउंसलिंग शनिवार को हुई। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) कार्यालय परिसर में हुई इस काउंसलिंग में शिक्षकों को नियुक्तियां दी गई। । जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) हरचंद गोस्वामी ने बताया कि वर्ष 2018 की शिक्षक भर्ती में पूर्व में 135 अभ्यर्थियों को नियुक्तियां दे दी गई थी, लेकिन दस्तावेजों संबंधी कमियों के कारण करीब बारह अभ्यर्थियों की काउंसलिंग नहीं हो पाई थी। शनिवार को इनकी काउंसलिंग करवाकर इन्हें नियुक्तियां दी गई।