
नड्डा के काफिले पर हमले के दो दिन बाद एमएचए की बड़ी कार्रवाई।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा के काफिले पर हमले का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई की है। एमएचए ने घटना के दो दिन बाद पंश्चिम बंगाल में कार्यरत तीन अखिल भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को डेपुटेशन पर दिल्ली बुला लिया है।
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा में कथित चूक मामले के की शिकायत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने की थी। नड्डा के काफिले पर हमले में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय घायल हो गए थे। घटना के एक दिन बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस घटना को लोकतंत्र के लिए काला धब्बा बताया था। उन्होंने सीएम ममता बनर्जी से माफी मांगने को भी कहा था। बीजेपी नेता इस घटना के बाद से ममता सरकार पर हमलावर हो गए हैं। घटना को गंभीरता से लेते हुए अमित शाह इसी महीने दो दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल जाएंगे।
Updated on:
12 Dec 2020 04:26 pm
Published on:
12 Dec 2020 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
