16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिम बंगाल के भाजपा नेताओं की पिटाई, देखें VIDEO

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, सोची समझी साजिश के तहत हुआ हमला

2 min read
Google source verification
BJP Leaders beaten in west bengal

BJP Leaders beaten in west bengal

कोलकाता. पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष पर गुरूवार को कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया. घोष ने इसे सोची समझी साजिश के तहत किया गया हमला बताया है.

जानकारी के मुताबिक़ दिलीप घोष दार्जिलिंग में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक कर रहे थे. बैठक के दौरान ही कुछ युवकों ने आकर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख दिलीप घोष ने बैठक रद्द कर दी और अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ वापस जाने लगे. वापसी के समय कुछ युवकों ने उन पर तेज हमला कर दिया. इनमें भाजपा कार्यकर्ताओं को बुरी तरह चोट आयी है.

यह भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया में बिक रही भारत की देशी खाट, कीमत 50 हजार रूपये

इस घटना का किसी ने वीडियो भी बना लिया और उसे सोशल मीडिया में शेयर कर दिया. वीडियो में ये साफ़ दिख रहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को बुरी तरह पीटा जा रहा है. वीडियो में दीखता है कि भाजपा नेता कई बार जमीन पर गिर पड़ते हैं, इसके बावजूद भी हमलावरों ने उन पर हमला करना नहीं छोड़ा.

यह भी पढ़ें:बेवफा पति नहीं मिला तो गुस्साई पत्नी ने इस तरह लिया बदला

भाजपा ने क्या कहा

भारतीय जनता पार्टी ने इस हमले पर अफ़सोस जताया है. खुद दिलीप घोष ने कहा है कि ये एक सोची समझी साजिश के तहत हुआ हमला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (GJM) के बागी नेता विनय तमांग के समर्थक इस वारदात में शामिल थे और उन्हीं लोगों के द्वारा ये हमला किया गया है. इसका मकसद पश्चिम बंगाल में भाजपा को आगे बढ़ने से रोकना है. लेकिन किसी भी अलोकतांत्रिक ताकत से उन्हें रोका नहीं जा सकता.

दरअसल भाजपा पश्चिम बंगाल में अपना पैर पसारने की भरपूर कोशिश कर रही है. खुद ममता बनर्जी का आक्रामक रवैया ये बताने के लिए काफी है कि कहीं न कहीं उन्हें भाजपा के आने से डर लग रहा है. वहीं भाजपा के लिए भी ये एक चिंता की बात है कि जिस सीट पर उसका अपना दबदबा रहा है, वहां पर ऐसा क्या हुआ कि जनता उनके खिलाफ हो रही है और उसका पैर उखड़ रहा है.