26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal : कोयला घोटाले की जांच सीबीआई करेगी या नहीं, आज आ सकता है सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला

अनूप माजी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई। सीबीआई की भूमिका पर माजी ने सवाल उठाए हैं। ममता सरकार ने सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर रद्द करने की मांग की।

less than 1 minute read
Google source verification
supreme court

पश्चिम बंगाल सरकार ने अनूप माजी की याचिका का समर्थन किया है।

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में पश्चिम बंगाल कोयला घोटाले को लेकर दायर याचिका पर आज सुनवाई होगी। कोयला घोटाले के मुख्य सूत्रधार बताए जा रहे अनूप माजी उर्फ लाला की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। लाला ने राज्य सरकार की अनुमति के बिना सीबीआई जांच पर सवाल उठाया है।

हालांकि, राज्य सरकार ने भी माजी की याचिका का समर्थन किया है। ममता सरकार ने सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर रद्द करने की मांग की है।

अवैध खनन से जुड़ा है मामला

बता दें कि यह मामला झारखंड के धनबाद से सटे बंगाल के इलाकों ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से सैकड़ों खरीद रुपए के अवैध कोयला खनन और उसे झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में बेचने से जुड़ा है। अवैध खनन जिन जमीनों पर हुआ है, उनमें रेलवे की जमीनें भी हैं। पूरे मामले में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अलावा रेलवे और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी CISF के अधिकारियों की भी मिलीभगत की बात सामने आ रही है। घोटाले में केंद्र सरकार के तहत आने वाली संस्थाओं से जुड़े अधिकारियों की भी भूमिका पर भी सवाल उठे हैं। इस बात को आधार बनाते हुए सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में एफआईआर दर्ज की थी।