22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WEST BENGAL-कोरोना का असर- कालीघाट मंदिर गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक

देश के 51 शक्तिपीठों में मुख्य कोलकाता स्थित मशहूर शक्तिपीठ कालीघाट मंदिर कमेटी का दिशा निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
WEST BENGAL-कोरोना का असर- कालीघाट मंदिर गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक

WEST BENGAL-कोरोना का असर- कालीघाट मंदिर गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक

KOLKATA KAALIGHAT-MANDIR-कोलकाता। कोरोना का असर न केवल इंसानों बल्कि धार्मिक स्थलों पर भी पडऩा शुरू हो गया। इसी कड़ी में अब कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते देश के 51 शक्तिपीठों में मुख्य कोलकाता स्थित मशहूर शक्तिपीठ कालीघाट मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। यह प्रतिबंध 28 जनवरी तक जारी रहेगा। हालांकि कालीघाट मंदिर खुला रहेगा। बाहर से आने की व्यवस्था है। मंदिर के अधिकारियों के अनुसार इस समय कालीघाट मंदिर के गर्भगृह में आवश्यकतानुसार केवल पालदार और सेवायत ही दैनिक पूजा कर सकेंगे। मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं के लिए शुुक्रवार को जारी नए दिशानिर्देश में यह घोषणा की। इससे पहले 1 जनवरी को भी ऐसा फैसला लिया गया था। भीड़भाड़ की आशंका में मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। कालीघाट मंदिर के गर्भगृह में प्रशंसकों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। कालीघाट मंदिर समिति ने कोविड मानदंडों के कारण तीर्थयात्रियों के लिए नया नियम लागू किया है। हालांकि कोरोना काल में मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले हैं लेकिन अब गर्भगृह में कोई प्रवेश नहीं कर सकता। बाहर से देवी के दर्शन कर पूजा करनी होगी। मंदिर कमेटी के मुताबिक संक्रमण के खतरे से बचने के लिए यह फैसला लिया गया।इससे पहले गत साल कालीघाट स्थित काली मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज का लिया जाना अनिवार्य कर दिया गया था।मंदिर प्रबंधन की उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय ले लिया गया था कि मंदिर के गर्भगृह में सेवादारों का प्रवेश तभी हो सकेगा जब कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली जाएगी। वह भी साधारण दर्शनार्थियों के लिए प्रवेश की अनुमति नहीं होगी,