पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बड़ा हादसा, नाव पलटने से चार लोगों की मौत
- दशहरे पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बड़ा हादसा
- नाव पलटने से चार लोगों की मौत

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक बड़ी घटना घटी है। मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में एक नाव नदी में पलट गई है, इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं, प्रशासन घटना की छानबीन में जुट गई है। हालांकि, नाव में कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
Four persons died after the boat they were travelling in capsized in West Bengal's Murshidabad yesterday.
— ANI (@ANI) October 26, 2020
मुर्शिदाबाद में हादसा
बताया जा रहा है कि मुर्शिदाबाद में सोमवार को कुछ लोग नाव पर सवार नदी पार कर रहे थे। तभी अचानक नाव नदी में पलट गई। नाव में सवार चार लोगों की मौत हो गई। हालांकि, अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि नाव में कितने लोग सवार थे। कितने लोग अभी लापता हैं। इन सब की छानबीन की जा रही है। वहीं, मृतक की भी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल, इस घटना की छानबीन की जा रही है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ? इस घटना में अभी ज्यादा जानकारी का इतंजार है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi