
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच जुबानी जंग जारी है। आलम ये है कि हर मौके पर दोनों एक-दूसरे पर निशाने साधने से नहीं चूकते। एक बार फिर दोनों सुर्खियों में हैं। ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान ममता बनर्जी ने पीएम मोदी मिठाई और कुर्ता भेंट में दी। कयास लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई हैं। फिलहाल, ज्यादा जानकारी का इंतजार है।
हालांकि, इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। लेकिन, कयासों के बाजार गर्म हैं और इस मुलाकात को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं।
इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन था। इस खास मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को बंगाली मिठाई भिजवाई। बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी ने कोलकाता से पीएम मोदी के लिए 'सोंदेश' भिजवाई थी। इसके अलावा उन्होंने ट्विटर पर पीएम को बधाई भी दी थी।
गौरतलब है कि हर साल ममता बनर्जी प्रधानमंत्री को जन्मदिन के मौके पर कुर्ते और मिठाई भेजती हैं। इस बात का खुलासा खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक इंटरव्यू में किया था। पीएम ने कहा था कि ममता दीदी साल में आज भी मेरे लिए एक-दो कुर्ते भेजती हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जी साल में 3-4 बार खास तौर पर ढाका से मिठाई भेजती हैं।
वहीं, एक दिन पहले ममता बनर्जी ने कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जसोद बेन से भी एयरपोर्ट पर मुलाकात की।
Updated on:
19 Sept 2019 08:05 am
Published on:
18 Sept 2019 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
