दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस सोमवार को होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे कोरोना वायरस मरीजों तक पहुंचने के लिए "HIT COVID ऐप" लॉन्च किया था। इस HIT ऐप को स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (BELTRON) द्वारा विकसित किया गया है।Interacting with District Officials on the COVID-19 situation. https://t.co/Yy4w15sZYB
— Narendra Modi (@narendramodi) May 18, 2021
80,000 आशा या सहायक नर्स मिडवाइफ कार्यकर्ता और राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) द्वारा प्रशिक्षित 15,000 ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को घर में आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना मरीजों के डोर-टू-डोर सर्वेक्षण के लिए लगाया गया है।होम आइसोलेशन ट्रैकिंग (HIT) कोविड मोबाइल एप्प का शुभारंभ किया एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सामुदायिक रसोई का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।https://t.co/xq1D1xR1uZ pic.twitter.com/7BMD4UuPvM
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 17, 2021