सोशल मीडिया पर एक यूजर ने मफलर के बारे में पूछा केजरीवाल ने भी बेबाकी से दिया जवाब कहा- ठंड में सब लोग अपना ख्याल रखें
कड़ाके की सर्दी के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का मफलर फिर चर्चा में आ गया है। दरअसल दिल्ली में पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ सर्दी के कारण एक ट्विटर यूजर ने उनसे पूछ लिया कि आपका मफलर कहां है? इस पर उन्होंने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया- वह तो काफी पहले निकल चुका है।
एक ट्विटर यूजर अरुण अरोड़ा ने सीएम अरविंद केजरीवाल से मजाकिया अंदाज में पूछा था-, 'हलो अरविंद केजरीवाल, इस बार मफलर नहीं आया बाहर अभी तक? ठंड भी बहुत है। जनता पूछ रही है सर।'
इस पर सीएम ने तुरंत जवाब दिया- 'मफलर बहुत पहले निकल चुका है। आप लोगों ने ध्यान नहीं दिया। ठंड बहुत ज्यादा है। सब लोग अपना ख्याल रखें।'
गौर हो, राजधानी दिल्ली में ठंड कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जानकरों के अनुसार- ठंड ने पिछले 22 साल का के रिकॉर्ड तोड़ा तोड़ा है। सुबह का तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में में 1997 के बाद से अब तक दिसंबर महीने में सबसे लंबी अवधि वाले और बेहद ठंडे दिन रिकॉर्ड किए गए हैं।