27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन हैं सीबीआई के नए प्रमुख ऋषि कुमार शुक्ला, क्यों रहे हैं चर्चित ?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलानाथ सरकार ने उन्हें कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए इस पद से हटा दिया था।

2 min read
Google source verification
cbi chief

कौन हैं सीबीआई के नए प्रमुख ऋषि कुमार शुक्ला, क्यों रहे हैं चर्चित ?

नई दिल्ली: लंबी जद्दोजहद और सियासी घमासान के बीच आखिरकार CBI को नया मुखिया मिल गया। ऋषि कुमार शुक्ला केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नए निदेशक होंगे। 1983 बैच के IPS अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला मध्य प्रदेश के डीजीपी रह चुके हैं। इस पद पर उन्हें चार साल तक रहना था। यानी अगस्त 2020 में डीजीपी के पद से रिटायर होने वाले थे। लेकिन पिछले हफ्ते मध्य प्रदेश सरकार ने उन्हें मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन का चेयरमैन बना दिया। बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दैरान शुक्ला डेढ़ महीने के छुट्टी पर चले गए थे लेकिन जैसे ही वह छुट्टी से लौटे तो उन्हें हाउसिंग बोर्ड का मुखिया बना दिया गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलानाथ सरकार ने उन्हें कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए इस पद से हटा दिया था।

CBI चीफ बनते ही कांग्रेस ने उठाए सवाल

हालांकि कांग्रेस ने ऋषि कुमार शुक्ला के नाम पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस नेता और चयन समिति के सदस्य खड़गे ने ऋषि शुक्ला के नाम पर आपत्ति जताई है। सूत्रों के मुताबिक खड़गे ने इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी है। इसके पीछे एंटी करप्शन ब्यूरो का अनुभव नहीं होने का हवाला दिया गया है। इससे पहले शुक्रवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली चयन समिति ने सीबीआई के नए निदेशक के नाम पर फैसला करने के लिए एक बैठक की थी। इस कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल थे।

ग्वालियर के रहने वाले हैं शुक्ला

बता दें, शुक्ला मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी वहीं हुई। इसके बाद वह कोलकाता चले गए और आगे की पढ़ाई भी यहीं की। IIT की पढ़ाई के बाद उन्होंने IPS की तैयारी की। उनकी शुरुआती पोस्टिंग रायपुर CSP के तौर पर हुई थी। इसके बाद वे दमोह, शिवपुरी और मंदसौर जिले के SP भी रहे। शुक्ला 2009 से 2012 तक ADG इंटेलिजेंस का पदभार भी संभाल चुके हैं।