
Nihang Balwinder Singh
नई दिल्ली। कोरोना (Coronavirus) पर काबू पाने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) है। इसी के चलते नियम तोड़ने वालों पर पुलिस कार्रवाई करती है, लेकिन इससे तंग आकर निहंग के लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। इतना ही नहीं निहंग (Nihang) बलविंदर सिंह ने एएसआई हरजीत सिंह का हाथ तक काट दिया। खुलेआम इतनी निर्मम घटना को अजाम देने वाला निहंग बलविंदर आखिर कौन है, आइए जानते हैं।
पटियाला में स्वयंभू निहंग बलविंदर सिंह ने असिस्टेंट सब-इन्स्पेक्टर (ASI) हरजीत सिंह का हाथ काट दिया था। इसके लिए उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया। मगर क्या आपको पता है बलविंदर की क्रूरता का ये कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि उस पर और भी कई मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि वह लोगों को डरा—धमकाकर उनसे उनकी जमीन हड़प लेता है। उसकी दहशत इतनी ज्यादा है कि उसके डेरे के आसपास के करीब 12 गांवों के लोग उससे खौफ खाते हैं।
बलविंदर सिंह पर रेवेन्यू रेकॉर्ड्स में भी अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा जमाने के लिए केस दर्ज है। आरोप है कि उसने तालाब की दो एकड़ जमीन को खिचड़ी साहिब गुरुद्वारा बनवाने के नाम पर हड़प लिया था। इसके लिए उसने लोगों को मनगढंत कहानी भी सुनाई थी।
एक स्थानीय कमिशन एजेंट के अनुसार बलविंदर ने उस पर 1.5 एकड़ जमीन उसके नाम करने के लिए धमकी दी थी। इससे परेशान होकर उसने पुलिस कंप्लेन भी दर्ज कराई थी, लेकिन परिवार को धमकाए जाने पर उसने शिकायत वापस ले ली थी। बताया जाता है कि 20 साल पहले बलविंदर सिंह ने एक सिनेमा हॉल में लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था। इसके लिए वह संगरूर जिले में अहमदगढ़ से गांव आया था।
Published on:
15 Apr 2020 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
