
पुलवामा हमले के 45 दिनों के भीतर इससे जुड़े सभी जैश आतंकी निपटाए गए
नई दिल्ली। बीते फरवरी में जम्मू के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने काफी कड़ी कार्रवाई की। बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के कई लॉन्च पैड तबाह कर दिए थे। इसके बाद अब पुलवामा हमले के 45 दिनों के भीतर इससे सीधे शामिल रहे आतंकी संगठनजैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के पूरे आतंकियों का सफाया कर दिया गया है, जबकि चार को अलग-अलग कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा सूत्रों के हवाले से बताया गया कि इस साल जम्मू एवं कश्मीर में 66 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। इनमें 27 पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे। इन 27 में से 19 को पुलवामा हमले के बाद मारा गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक पुलवामा हमले से सीधे जुड़े 4 जैश आतंकियों को मार दिया गया है और अन्य चार सुरक्षा बलों की गिरफ्त में आ चुके हैं। सुरक्षा बलों ने यह जानकारी कश्मीर घाटी में सक्रिय 40 जैश समर्थकों से पूछताछ के बाद हासिल की।
सूत्रों का कहना है कि जैश-ए-मोहम्मद के मारे गए चार आतंकियों में 18 फरवरी को कामरान, 11 मार्च को मुशाशीर अहमद और सज्जाद भट शामिल हैं। आतंकी हमले में भूमिका निभाने के लिए निसार अहमद तांत्रे और सज्जाद फिलहाल राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) की हिरासत में हैं।
बताया जा रहा है कि तांत्रे ने पाकिस्तान में जैश के आतंकी यासिर के जरिये आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार को उसकी कार में लगाने के लिए आईईडी मुहैया कराई थी।
गौरतलब है कि बीते 14 फरवरी को जम्मू के पुलवामा में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सीआरपीएफ काफिले पर आदिल अहमद डार ने अपनी कार में आईईडी भरकर आत्मघाती हमला कर दिया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
Crime से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर .
Updated on:
22 Apr 2019 11:07 pm
Published on:
22 Apr 2019 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
