24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर फिर मचेगा घमासान, केरल पहुंची तृप्ति देसाई

ये मामला फिलाहल सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। कोर्ट ने पुन्रविचार याचिका को सात जजों की बेंच के पास भेजा है।

less than 1 minute read
Google source verification
trupti_desai.jpg

कोच्चि। केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर एकबार फिर से घमासान शुरू हो सकता है, क्योंकि सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई मंदिर में प्रवेश करने के लिए फिर से कोच्चि पहुंच गई हैं। तृप्ति मंगलवार सुबह कोच्चि हवाई अड्डे पर उतरीं, जहां से मंदिर में प्रवेश के लिए आगे बढ़ेंगी। आपको बता दें कि तृप्ति देसाई महाराष्ट्र की महिला अधिकार एक्टिविस्ट और भूमाता ब्रिगेड की संस्थापक हैं।

सरकार और पुलिस ने रोका तो होगी कोर्ट की अवमानना- तृप्ति देसाई

कोच्चि पहुंचकर तृप्ति देसाई ने कहा कि आज संविधान दिवस है और हम सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए आए हैं। हमें राज्य सरकार या पुलिस कोई नहीं रोक सकती और अगर किसी ने रोका तो हम अदालत में अवमानना की अपील दायर करेंगे। तृप्ति के साथ सबरीमाला मंदिर जाने वाली महिला बिंदु अम्मिनी भी हैं। बता दें कि सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था, जिसमें कोर्ट ने महिलाओं के प्रवेश की अनुमति दी थी, लेकिन इस फैसले के खिलाफ पुर्नविचार याचिका दाखिल की थी, जिसको लेकर अभी कोर्ट का फैसला आना बाकी है।

सुप्रीम कोर्ट ने फिलाहल इस मुद्दे को सात सदस्यीय बेंच के पास भेजने का फैसला किया और तब तक कोर्ट का पुराना फैसला लागू रहेगा। ऐसे में एकबार फिर महिलाएं मंदिर में प्रवेश के लिए संघर्ष करने के लिए सड़कों पर उतर रही हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग