कोरोना से जंग के लिए दुनियाभर से मिल रही मदद, अमरीका की तीसरी खेप भारत पहुंची
नई दिल्लीPublished: May 02, 2021 08:28:09 am
कोरोना संकट से निपटने के लिए कई देशों ने भारत की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। अमरीका समेत जर्मनी, पुर्तगाल, रोमानिया, स्वीडन आदि दे रहे मेडिकल सुविधाएं।


Medical supply to India
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से बेकाबू होते हालात को देखते हुए दुनिया भर से मदद पहुंच रही है। भारत को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर और जीवन रक्षक दवाओं सहित चिकित्सकीय सामग्री मुहैया कराने के प्रयास जारी है। कोरोना संकट से निपटने के लिए कई देशों ने भारत की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। सरकार ने देश के विभिन्न हिस्सों में चिकित्सा आपूर्ति के लिए एक उच्च स्तरीय अंतरमंत्रालयी समूह को तैयार किया है।