11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटरनेट पर भटकते लोगों की मुश्किलें हल कर रही हैं ये यूट्यूब स्टार

हाथों में हुनर, आंखों में आत्मविश्वास! नई तकनीकों के रास्ते अपने सपनों का सफर तय कर रही हैं ये महिलाएं और बन गई हैं यूट्यूब स्टार...

3 min read
Google source verification
Kabita Singh, mommy vlogger, kayla itsines, sandra lee pimple popper, muni sanchez

एक महिला जब कुछ बन जाती है, तो वो न सिर्फ अपनी जिंदगी बेहतर बनाती है, बल्कि अपने जैसी तमाम महिलाओं के लिए प्रेरणा भी बनती है। जब वो किसी क्षेत्र में अपना सिक्का जमाती है, तो उन महिलाओं के सपनों को भी बल मिलता है, जो उसी क्षेत्र में नाम कमाना चाहती हैं। ंसोशल मीडिया के दौर में कुछ महिलाएं ऐसी ही उदाहरण बन कर सामने आई हैं। यूट्यूब के जरिए अपने हुनर को दुनिया को दिखा कर वे न सिर्फ लाखों रुपए कमा रही हैं, बल्कि मदद की तलाश में इंटरनेट पर भटकते लोगों की मुश्किलें भी हल कर रही हैं।

18 साल की उम्र में बनी फिटनेस ट्रेनर
नाम : कायला इटसाइंस
काम : फिटनेस ट्रेनर

26 साल की कायला ऑस्टेलियन फिटनेस ट्रेनर हैं। उन्हें बचपन से ही बास्केटबॉल खेलने का बहुत शौक था। लेकिन कम वजन और अस्वस्थ होने की वजह से उनका यह शौक पूरा नहीं हो पाया। जब वे 15-16 साल की थीं, तब डॉक्टर्स ने उनसे कहा था कि आगे चल कर उन्हें मां बनने में दिक्कत हो सकती है। उस वक्त कायला ने स्वास्थ्य से जुड़े ऑनलाइन बहुत सारे लेख पढ़े, जिनसे उन्हें पता चला कि अपने शरीर को फिट, मजबूत और स्वस्थ बना कर इनफर्टिलिटी से बचा जा सकता है। तब उन्होंने जिम जॉइन किया। शुरूआत में उन्हें अजीब लगता था, फिर धीरे-धीरे उन्हें वर्कआउट में मजा आने लगा। जिंदगी में आए इस बदलाव ने ब्यूटी थैरेपिस्ट बनने की उनकी योजना को भी बदल कर फिटनेस ट्रेनर बनने के लिए प्रेरित किया। ऑस्ट्रेलियन इंस्टीट्यूट ऑफ फिटनेस से पढ़ाई कर वे महज 18 साल की उम्र में मास्टर ट्रेनर हो गईं। सबसे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी और अपने वर्कआउट प्रोग्राम्स की फोटोज पोस्ट करना शुरू किया, जिससे उनके फॉलोअर्स बढऩे लगे। वे बिकनी बॉडी गाइड और स्वीट विद कायला के नाम से यूट्यूब पर अपने फिटनेस प्रोग्राम्स शेयर करती हैं, जो व्यूअर्स के बीच काफी पसंद किए जाते हैं।

डॉ. पिंपल के नाम से मशहूर हैं सांद्रा
नाम : सांद्रा ली
काम : त्वचा रोग विशेषज्ञ

यूनाइटेड स्टेट की सांद्रा यूट्यूब के जरिए पिंपल्स से लडऩे में लोगों की मदद करती हैं। वे बताती हैं कि इनसे कैसे बचा जाए और पिंपल्स होने पर क्या करना चाहिए। उनके वीडियोज का लोगों में खासा क्रेज है। एक बार उन्होंने यूट्यूब पर किसी व्यक्ति को हेयर कलर करने के तरीके बताते देखा। उन्होंने सोचा कि जब इसे इसके हुनर से लाखों फॉलोअर्स मिल सकते हैं, तो मुझे क्यों नहीं? उनका कहना है, लोग इस तरह की चीजें देखना और सीखना चाहते हैं। उन्हें ये रुचिकर भी लगती हैं। लोग मुझे काफी पसंद करने लगे हैं। फॉलोअर्स मुझसे मिलने पर पागलों की तरह खुश हो जाते हैं।

यूट्यूब चैनल चलाने के लिए घर वालों का मनाना पड़ा
नाम : मुनि संचेज
काम : ब्यूटी एंड फैशन स्टाइलिस्ट

मूल रूप से पाकिस्तान की मुनि अमरीका में रहती हैं। २००८ में उन्होंने अपना यूट्यूब चैलन शुरू किया, लेकिन उन्हें अपने परिवार के विरोध का सामना करना पड़ा। उन पर सारे वीडियोज डिलीट करने के लिए दबाव भी डाला गया। लोगों की तरह-तरह की बातें भी सुननी पड़ीं। 2010 में उन्होंने अपना चैनल फिर शुरू किया। उनके व्यूअर्स की संख्या काफी बढऩे लगी थी। चैनल डिलीट करने के लिए फिर से परिवार वालों का दबाव बना, लेकिन इस बार उन्होंने उन्हें मना लिया। वे वीडियोज में अपनी ड्रेस का खास ध्यान रखती हैं ताकि घर के लोगों को बुरा न लगे। उनकी ब्यूटी और फैशन टिप्स के तो लोग फैन हैं ही, साथ में वे डबस्मैश वाले अपने वीडियोज भी यूट्यूब पर अपलोड करती रहती हैं, जो व्यूअर्स को काफी मजेदार लगते हैं।

अपने पैशन और बच्चों के बीच संतुलन बैठाना पड़ता है
नाम : कबिता सिंह
काम : कुक
पेशे से बैंकर रह चुकीं कबिता ने शादी के बाद अपने पैशन कुकिंग पर फिर से ध्यान दिया। पति के साथ यूएस में शिफ्ट होने के बाद उन्होंने यूट्यूब पर अपने फूड चैनल कबिताज किचन की शुरूआत की। उस पर वे ऐसे भारतीय व्यंजन बनाना सिखाती हैं, जो आसानी से बन जाएं। विदेशी व्यंजनों को उनका भारतीय टच देना भी उन्हें व्यूअर्स के बीच लोकप्रिय बनाता है। वे कहती हैं, मैं एक यूट्यूबर होने के साथ एक मां भी हूं। इसलिए काम में चुनौतियां ज्यादा आती हैं। अपने पैशन और बच्चों के बीच संतुलन बना कर चलना पड़ता है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग