scriptZakir Memon is unable to wear a helmet because of his big head | बिना हेलमेट धड़ल्ले से घूमता है ये शख्स, पुलिस भी नहीं काट पाती चालान | Patrika News

बिना हेलमेट धड़ल्ले से घूमता है ये शख्स, पुलिस भी नहीं काट पाती चालान

locationनई दिल्लीPublished: Dec 05, 2019 03:02:24 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

जाकिर मेमन अपने बड़े सिर की वजह से हेलमेट नहीं पहन पाते और ये समस्या उनके साथ पिछले 12 साल से है।

zakir_memon_2.jpeg

अहमदाबाद। इन दिनों पूरे देश में नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर हंगामा मचा हुआ है। नए मोटर व्हीकल एक्ट के अंदर जिस हिसाब से जुर्माने की राशि को बढ़ाया गया है, उसको लेकर कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिले हैं। इसको देखते हुए कई राज्यों ने तो चालान की राशि को कम कर दिया है। इन सबके बीच गुजरात के छोटा उदयपुर से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जाकिर मेमन नाम का ये शख्स सड़कों पर बिना हेलमेट के घूमता है और जब पुलिसवाले इसका चालान करने जाते हैं तो इसकी समस्या को सुन वो बहुत ज्यादा कन्फ्यूज हो जाते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.