scriptCOVID-19: चीन में एक बार फिर कोरोना की एंट्री, सामने आए 28 नए मामले | 28 new coronavirus cases in china | Patrika News

COVID-19: चीन में एक बार फिर कोरोना की एंट्री, सामने आए 28 नए मामले

Published: Oct 24, 2020 09:44:10 am

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

COVID-19 चीन में कोरोना के 28 नए मामलों की पुष्टि
अब तक 85,775 लोग चीन में कोरोना से संक्रमित

28 new coronavirus cases in china

चीन में एक बार फिर कोरोना की एंट्री।

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में इन दिनों कोरोना वायरस (coronavirus in China) से जूझ रहा है। चीन के वुहान शहर से फैले इस माहामारी के कारण हर जगह हाहाकार मचा हुआ है। हालांकि, चीन में कोरोना के मामले खत्म हो गए थे। लेकिन, एक बार चीन में कोरोना वायरस की वापसी हुई है। बताया जा रहा है कि चीन में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, एक दिन पहले कोविड-19 के 18 मामले सामने आए थे।
चीन में अब तक कोरोना के 85,775 मामले

स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक, 23 अक्टूबर को चीन में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, एक दिन पहले कोरोना के 18 मामले थे। स्वास्थ्य आयोग का कहना है कि ये सभी मामले बाहर से आए हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार को चीन के स्वास्थय ने कहा कि शुक्रवार तक चीन में कोरोना वायरस के 85,775 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 4,634 लोगों की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि अमरीका और भारत में कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा हाहाकार मचा रखा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो