
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया में एक के बाद एक कुदरती कहर बरप रहे हैं। पहले आग फिर रेतीला तूफान के बाद मूसलाधार बारिश। हालांकि, अब वहां के लोगों को कुछ राहत मिली है। बीते चार दिनों से ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट में लगातार बारिश हो रही है। इसके अलावा तीन साल से वहां सूखा पड़ा हुआ था और बीते कई महीनों से जंगलों की आग ने लोगों के जीवन में तबाही मचा रखी है।
बीते 30 सालों में सबसे जोरदार बारिश
आखिरकार अब लोगों को थोड़ा सुकून हासिल होते दिखाई दे रहा है। हालांकि, अभी भी बड़े इलाके में भयंकर तूफान और मौसम के अधिक खराब होने की आशंका जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सिडनी और उसके आसपास के इलाकों में बीते 30 सालों में सबसे जोरदार बारिश हुई है।
बांधों में भर चुका है पानी
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक जनसंख्या वाले इलाके न्यू साउथ वेल्स के जंगल बारिश से डूब चुके हैं। इससे पहले जिन बांधों में पानी की कमी हो रही थी अब उनमें भी पानी भर चुका है। रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि कई ग्रामीण इलाकों में बीते एक साल में वैसी बारिश नहीं हुई थी, जितनी हाल के चार दिनों में हुई है।
Updated on:
11 Feb 2020 11:31 am
Published on:
11 Feb 2020 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
