ऑस्ट्रेलिया से विनाशकारी दृश्य सामने आया है। काफी लंबे वक्त से आग का दंश झेल रहे इस देश में अब कुदरत की अलग मार पड़ रही है। अब वहां के तेजी से बदलते मौसम ने मुसीबत बढ़ा दी है। यहां चल रही धूलभरी आंधी के गुबार ने पूरा इलाका ढक लिया है। वीडियो में दिख रहा ये डरावना नजारा न्यू साउथ वेल्स से सामने आया है। इलाके के लोगों की यह भयंकर धूलभरी आंधी देखकर टेंशन बढ़ गई है।