29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिली के फिल्म निर्देशक पर आठ महिलाओं ने लगाए यौन शोषण के आरोप

वह काम देने का वादा करके अभिनेत्रियों और मॉडलों को अपने साथ अंतरंग संबंध बनाने के लिए कहता था।

2 min read
Google source verification
chili

चिली के फिल्म निर्देशक पर आठ महिलाओं ने लगाए यौन शोषण के आरोप

नई दिल्ली। चिली के लोकप्रिय फिल्म निर्देशक निकोलस लोपेज पर आठ अदाकाराओं और मॉडलों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। सबादो मैगजीन में छपी एक खबर के मुताबिक चिली में अपनी हास्य फिल्मों से लोकप्रिय लोपेज पर आरोप है कि वह काम देने का वादा करके अभिनेत्रियों और मॉडलों को अपने साथ अंतरंग संबंध बनाने के लिए कहता था। हालांकि, लोपेज ने इन आरोपों को मजाक और बकवास बताते हुए खारिज किया है।

अमरीका में भारतवंशी अधिकारी के बेटे को जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

अंतरंग संबंध का विडियो बड़े स्क्रीन पर दिखाया

निर्देशक निकोलस लोपेज का कहना है कि उन्होंने कोई भी अपराध नहीं किया है। पत्रिका में कई महिलाओं के बयान हैं,जिनमें उन्होंने लोपेज पर यौन संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया है। अभिनेत्री और पत्रकार डेनियाला गीनस्टार ने निर्देशक पर आरोप लगाया है कि उसने चिली के एक टेलिविजन शख्सियत के साथ अपने अंतरंग संबंध का विडियो बड़े स्क्रीन पर दिखाया। अन्य अदाकाराओं ने आरोप लगाया कि लोपेज ने फिल्म उत्सवों, पार्टियों में उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश भी की। आपको बता दें कि निकोलस लोपेज को असली पहचान बतौर स्क्रीनप्ले राइटर साल फिल्म 'आफ्टर शॉक' से मिली। इसके बाद उन्होंने अपने फिल्मी करियर कई सुपरहिट फिल्म की हैं।

स्क्रीनप्ले राइटर से बनाई पहचान

निकोलस लोपेज को असली पहचान बतौर स्क्रीनप्ले राइटर साल फिल्म 'आफ्टर शॉक' से मिली। 2012 में, लोपेज़ ने उत्तरी अमेरिकी अभिनेता और निर्देशक एली रोथ के साथ भागीदारी एक फिल्म बनाई जो काफी हिट हई। यह फिल्म 2010 के 8.8 तीव्रता के भूकंप के दौरान हुई वास्तविक घटनाओं के आधारित है। यह उनकी पहली अंग्रेजी भाषा फिल्म थी और उनकी कंपनी सोब्रास के लिए बनाई गई थी।उन्होंने कई जानेमाने निर्देशक के साथ काम किया है। हॉलीवुड में अब तक उनकी कई फिल्में आ चुकी हैं। कई फिल्मों ने अच्छा कारोबार किया है।