11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताइवान ने किया अमरीका से हथियारों की डील का ऐलान, चीन के माथे पर बल

ताइवान ने अमरीका के साथ हथियार डील की पुष्टि की ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताई डील से जुड़ी जानकारियां डील के बाद बिगड़ सकते हैं चीन और अमरीका के संबंध

2 min read
Google source verification

वाशिंगटन। खबरें आ रही हैं कि अमरीका (US) जल्द ही ताइवान (Taiwan) के साथ हथियारों का सौदा करेगा। इसके अंतर्गत 2 बिलियन डॉलर (करीब 14 करोड़ रुपए) से अधिक कीमत वाले टैंक और हथियारों की बिक्री की जानी है। अमरीका के इस कदम से चीन काफी चिंतित है। वहीं, नाम न जाहिर करने की शर्त पर अमरीका से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अमरीका ने चीन को गुस्सा दिलाने के लिए ही यह कदम उठाया है।

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने की डील की पुष्टि

ताइवान ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की है कि वह अमरीका से 100 टैंक और इसके साथ-साथ एयर डिफेंस और एंटी-टैंक मिसाइल खरीदेगा। ताइवान के रक्षा मंत्रालय की ओर से इस डील के बारे में पुष्टि की है। मंत्रायल की ओर से जारी बयान के मुताबिक ताइवान ने 108 MIA2 अबराम्स टैंक, 1240 TOW एंटी-ऑर्मर मिसाइल, 409 जैवलीन एंटी-टैंक मिसाइल और 250 स्टिंजर एयर डिफेंस सिस्टम्स खरीदने के लिए अमरीका को पत्र लिखा है।

ताइवान एक स्वायत्तशासी (Autonomous) देश है, हालांकि चीन फिर भी इसे अपना ही हिस्सा मानता है। दूसरी ओर, अमरीका ने यह फैसला उस वक्त लिया जब टैरिफ को लेकर अमरीका और चीन के बीच ट्रेड वार अपने चरम पर है। अब ताइवान के साथ इस डील होने की स्थिति में दोनों देशों के बीच संबंध और तनावपूर्ण होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें-

आपको याद दिला दें कि इस डील के लिए पहले ही चीन अमरीका को धमकी दे चुका है। चीन ने साफ कहा था कि अमरीका ताइवान को हथियारों की बिक्री न करे, वरना द्विपक्षीय संबंधों को लेकर अमरीका को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..