16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डोनाल्ड ट्रंप का खुलासाः सीआईए निदेशक माइक की तानाशाह किम जोंग से हुई थी सीक्रेट मुलाकात

सीआईए के निदेशक माइक पोंपियो की इस बीच तानाशाह किम जोंग-उन से मुलाकात हुई।

2 min read
Google source verification

image

Kiran Rautela

Apr 19, 2018

kim

नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग से मुलाकात होनी है। लेकिन उससे पहले ही एक एक खुफिया और खास बात सामने आ रही है। खबर है कि अमरीका की खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक माइक पोंपियो की इस बीच तानाशाह किम जोंग-उन से मुलाकात हुई है।

क्या थी मीटिंग की वजह

इस मुलाकात के कई मायने लगाए जा रहे हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों देशों के मुखिया के मिलने की तैयारियों को लेकर ये मीटिंग की गई हो। सीआईए के निदेशक माइक पोंपियो और किम जोंग-उन की मीटिंग हुई थी इस बात पर अमरीकी मीडिया ने मुहर लगाई है।

पूर्व योजनाके तहत हुई मुलाकात

हांलाकि बताया जा रहा है कि ईस्टर के मौके पर सीआईए के निदेशक माइक पोंपियो ने अचानक ही प्योंगयोंग का दौरा किया था जहां उनकी मुलाकात किम जोंंग से हुई। लेकिन खुफिया सूत्रों का कहना है कि ये एक पूर्व योजना थी जिसे किन्हीं कारणों से छुपाया जा रहा था।

खुद अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी जानकारी

बता दें कि इस बारे में खुद अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जापानी पीएम शिंजो आबे को जानकारी दी थी कि नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग-उन से अमरीका की मुलाकात हुई है। गौरतलब है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग के बीच जून में मुलाकात होने वाली है।

राष्ट्रपति ट्रंप भी खुद इस बात पर मुहर लगा चुके हैं कि जून में वो जोंग से मिल सकते हैं। इसके लिए वो किम जोंग से जून या उससे थोड़ा पहले भी मुलाकात कर सकते हैं। ये मुलाकात कहां होगी इस बात की अभी तक कोई जानकारी नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि मुलाकात के लिए पांच जगहें तय की गई हैं। सूत्रों की मानें तो किम और ट्रंप की मुलाकात साउथ और नॉर्थ कोरिया, बीजिंग या कोई और एशियाई देश या फिर यूरोप में हो सकती है।