चिंता : संयुक्त राष्ट्र ने जारी की वार्षिक रिपोर्ट
वाशिंगटन. मौजूदा जलवायु नीतियों के हिसाब से सदी के अंत तक दुनिया कम से कम 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा गर्म हो जाएगी। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की सोमवार को जारी वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया कि इस वर्ष अब तक 86 दिन ऐसे बीते हैं, जो 1.5 डिग्री सेल्सियस तापमान सीमा को पार कर चुके हैं। वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन 2022 में पहले ही रेकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है।
इस साल के अंत में होने वाले क्लाइमेट चेंज समिट से पहले जारी रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्ष दुनिया ने 57.4 अरब टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 1.2 फीसदी ज्यादा था।
सालाना 8.7% घटाना होगा उत्सर्जन
रिपोर्ट में बताया गया है कि 2019 में कोविड- के कारण वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में गिरावट आई थी, लेकिन 2021 में यह पुन: पुराने स्तर पर आ गया। दुनिया के दो सबसे बड़े कार्बन उत्सर्जक चीन और अमरीका के साथ भारत का भी उत्र्सजन बढ़ गया। हालांकि यूरोपीय संघ, रूस और ब्राजील के उत्सर्जन में थोड़ी कम आई। इस संतुलन को बनाए रखने के लिए 2024 से हर साल कम से कम 8.7 फीसदी वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में कमी लानी होगी।