
हेलसिंकी। फिनलैंड (Finland) में सबसे कम उम्र की पूर्व परिवहन मंत्री सना मरीन (Sanna Marin)को पीएम चुना गया है। उनकी उम्र 34 वर्ष है। सोशल डेमोक्रेट पार्टी (Social Democratic Party) ने रविवार को सना मरीन को चुना। इसी के साथ वह देश और दुनिया के इतिहास में सबसे युवा पीएम बन चुकीं हैं। मरीन ने रविवार को मतदान में जीतकर नेता एंटी रिने का स्थान लिया। इन्होंने डाक हड़ताल से निपटने को लेकर गठबंधन सहयोगी सेंटर पार्टी का विश्वास खोने के बाद मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था।
मरीन ने उम्र को लेकर दिया ये जवाब
मरीन ने रविवार रात को मीडिया से बातचीत में कहा कि वह फिर से विश्वास बहाली के लिए काम करेंगी। उन्होंने कहा कि वह कभी भी अपनी उम्र को या महिला होने के बारे में नहीं सोचती हैं। वह कुछ वजहों से राजनीति में आईं और इन चीजों के लिए उन्होंने मतदाताओं का विश्वास जीता। 27 साल की उम्र में ही मरीन ने राजनीति में कदम रख दिया था।
दुनिया में सबसे कम उम्र की पीएम
फिनलैंड मीडिया के अनुसार,मारिन दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री हैं। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जैकिंडा आर्डेन 39 साल, यूक्रेन के पीएम ओलेक्सी होन्चारुक 35 साल और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन भी 35 साल के हैं। लॉमेकर्स के मारिन और उनकी नई सरकार की नियुक्ति को जल्द ही मंजूरी देने की संभावना है। वह ब्रसेल्स में 12-13 यूरोपीय संघ के नेताओं के शिखर सम्मेलन में फिनलैंड का प्रतिनिधित्व कर सकें।
Published on:
09 Dec 2019 11:29 am

बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
