लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां शामिम अख्तर ने अपने बेटे की गिरफ्तारी पर भावुक अपील की है। उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कहा है कि उनके बेटे ने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है, बल्कि देश वापस जाने का फैसला लेकर अपनी देशभक्ति का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि अगर इसके बावजूद भी नवाज को गिरफ्तार किया जाता है तो वह भी उनके साथ जेल जाने को तैयार हैं। गौरतलब है कि पाक की सुप्रीम कोर्ट नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराया है और उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।