
खतरनाक है चलती गाड़ी से कूदकर डांस करने का जूनून, कई देशों में 'किकी डांस' चैलेंज पर प्रतिबंध
नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट और सोशल मीडिया पर #KikiChallenge हैशटैग के साथ अपलोड किये रहे डांस विडीओज की धूम है। इस डांस चैलेंज ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है। इस किकी चैलेंज में लोग चलती कार से नीचे उतर कर नाचना शुरू कर देते है और उनके साथ बैठा कोई अन्य व्यक्ति उसका वीडियो बनाता है। अब इससे होने वाली दुर्घटनाओं के मद्देनजर दुनिया के कई देशों में इसे बैन कर दिया गया है। यही नहीं, ऐसे डांस वीडियो बनाने वालों पर भारी जुर्माना और सजा का प्रावधान भी किया गया है।
क्या है किकी डांस चैलेंज
किकी चैलेंज में लोग चलती कार से नीचे उतर कर नाचना शुरू कर देते है और उनके साथ बैठा कोई अन्य व्यक्ति उसका वीडियो बनाता है। उसके बाद उसे सोशल मीडिया पर डाला जाता है। ऐसे वीडियो को लाखों लोग देख रहे हैं और इसकी लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रहा है। इंटरनेट पर किकी डांस चैलेंज के हज़ारों वीडियो मौजूद हैं। इस डांस चैलेंज ने दुनिया भर में धूम मचाई है।
हैशटैग #InMyFeelings के साथ बनाये जाने वाले डांस वीडियो में एक चलती हुई कार से बाहर निकल कर एक कैनेडियन रैपर के मशहूर गाने "किकी, डू यू लव मी ? आर यू राइडिंग ?" पर लोग डांस करते हैं। उसके बाद इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे है। इसका कोर एंथम 'डू यू लव मी' दुनिया भर में तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन इस चैलेंज के दौरान कई दुर्घटनाएं भी हुई हैं। कई लोग वीडियो बनाते वक़्त हादसे का शिकार हो चुके हैं।
खतरनाक है यह डांस चैलेंज
दुनिया भर में अब इस डांस के दौरान बढ़ती दुर्घटनाओं के खिलाफ लोग एकजुट होते जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि तरह चलती कार से उतरकर डांस करते हुए वीडियो बना खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसा करना सिर्फ चैलेंज लेने वाले के लिए ही घातक नहीं है, बल्कि सड़क से गुजरने वाले अन्य लोगों के लिए भी ये घातक साबित हो सकता है।
दुनिया भर में छाया बुखार
किकी डांस चैलेंज का बुखार इस कदर छाया है कि बच्चे, बूढ़े, जवान और दुनिया भर के कई सेलेब्रिटी ने किकी चैलेंज की चुनौती को स्वीकार करते हुए चलती कार से उतरते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।अमरीकन एक्टर विल स्मिथ, कायरा, ला एंथोनी, कॉमेडियन केविन हार्ट इस मुहीम में शामिल रहे हैं । वहीं भारत में अभिनेता वरुण शर्मा, अभिनेत्री नूरा फतेही, करिश्मा शर्मा, अदा शर्मा ने इस तरह के डांस वीडियो का चैलेंज स्वीकार किया है।
कई देशों में हुआ बैन, होगी गिरफ्तारी
इस चैलेंज के दौरान पिछले कुछ दिनों में दुनिया भर में घातक दुर्घटनएं हुई हैं। इसके चलते कई देशो में इसे बैन कर दिया गया है। यूएई में इस तरह के वीडियो बनाने वाले के खिलाफ गिरफ्तारी के आदेश के साथ ही भारी जुर्माना भी लगा दिया है। वहीं मिस्र, जॉर्डन, इंडोनेशिया, फिलिस्तीन, थाईलैंड, फिलीपीन्स जैसे कई देशों में किकी चैलेंज वीडियो पर रोक लगा दी गई है।
Updated on:
31 Jul 2018 08:16 am
Published on:
31 Jul 2018 08:07 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
