24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus से संक्रमित देशों में Russia का पांचवां स्थान, दो लाख से अधिक मामले सामने आए

Highlights रूस में 24 घंटे में 11,012 नए मामले सामने आए हैं। रूस में 1915 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। अमरीका में कोरोना वायरस ( Coronavirus) से अब तक 80 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

less than 1 minute read
Google source verification
russia

रूस में लगातार कोरोना के मामलों में तेजी आई है।

वाशिंगटन। कोविड-19 (Covid-19) से अमरीका के साथ रूस भी बेहाल है। अब यहां रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को यहां पर 24 घंटे में 11,012 नए मामले सामने आए हैं। अब यहां पर संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार पहुंच चुकी है। संक्रमण का आंकड़ा 2,09,668 तक पहुंच गया है। वहीं 1915 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। संक्रमण के मामले में रूस पांचवें स्थान पर पहुंच चुका है। सबसे पहले स्थान पर अमरीका, दूसरे पर इटली, तीसरे पर स्पेन, चौथे पर ब्रिटेन है।

जाधव मामले को लेकर पाकिस्तान का बयान, ICJ के फैसले का ही पालन किया गया

अमरीका में 80 से अधिक लोगों की मौत

अमरीका में कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक 80 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। आंकड़ों के अुनसार अब तक 80,351 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पर मौत की संख्या सभी देशों से सबसे अधिक है। यहां पर संक्रमितों की संख्या 13,53,534 हो गई है। मौत के आंकड़ों में न्यूयॉर्क सबसे आगे है। यहां पर 3,43,409 मामले सामने आए हैं। वहीं 26,771 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। न्यूजर्सी में संक्रमितों की संख्या 1,38,579 तक पहुंच गई है। इससे 9,255 लोगों की जान चली गई।

मैसाचुसेट्स, इलिनोइस, कैलिफोर्निया और पेंसिल्वेनिया में मरीजों की संख्या 50 हजार के पार हो चुकी है। वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 730 लोगों की मौत हो गई । यहां पर मृतकों की संख्या 10,739 हो गई है। संक्रमितों की संख्या 1,56,862 हो गई है। 61,685 मरीज ठीक हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का लगभग 40 प्रतिशत है।