पेरिस। फ्रांस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वर्ल्ड वॉर मेमोरियल पहुंचकर प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी। प्रथम विश्व युद्ध में करीब 10 हजार भारतीय जवान शहीद हुए थे। मोदी ने फ्रांस यात्रा के तीसरे दिन शनिवार को राजधानी पेरिस से उत्तर में करीब ढाई सौ किलोमीटर दूर स्थित लील शहर जाकर प्रथम विश्व युद्ध के शहीदों के स्मारक नैवे चैपेल मेमोरियल पर भारतीय शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और स्मारक की परिक्रमा किया।