18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुशर्रफ का पहचान पत्र और पासपोर्ट निलंबित करने का आदेश

पहचान पत्र और पासपोर्ट निलंबित होने के बाद पाक के पूर्व सैन्य प्रमुुख मुशर्रफ के बैंक खाते बंद हो जाएंगे।

2 min read
Google source verification

image

Mohit Saxena

Jun 01, 2018

parvez

मुशर्रफ का पहचान पत्र और पासपोर्ट निलंबित करने का आदेश

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के कंप्यूटराइज्ड राष्ट्रीय पहचान पत्र और पासपोर्ट को निलंबित करने को कहा है। डॉन अखबार के अनुसार विशेष अदालत के आदेश का पालन करते हुए मंत्रालय ने राष्ट्रीय डेटाबेस और पंजीकरण प्राधिकरण और अप्रवासन एवं पासपोर्ट महानिदेशालय को मुशर्रफ के पहचान पत्र और पासपोर्ट निलंबित करने के आदेश दिए।

भारत से कोई नहीं कहता परमाणु कार्यक्रम पर नियंत्रण रखेः परवेज मुशर्रफ

विदेश यात्रा नहीं कर सकेंगे

पहचान पत्र और पासपोर्ट निलंबित होने के बाद पाक के पूर्व सैन्य प्रमुुख मुशर्रफ के बैंक खाते बंद हो जाएंगे। इसके साथ वह विदेश यात्रा भी नहीं कर सकेंगे। मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत ने मंत्रालय को आठ मार्च को उनके पहचान पत्र और पासपोर्ट निलंबित कराने के आदेश दिए थे। टिप्पणियां अदालत ने मंत्रालय और अन्य विभागों व एजेंसियों को मुशर्रफ की गिरफ्तारी के लिए कदम उठाने और उनकी विदेशी संपत्तियों को जब्त करने के भी आदेश दिए थे। डॉन न्यूज के मुताबिक, पूर्व सैन्य शासक नवंबर 2007 में आपातकाल की घोषणा कर संविधान का उल्लंघन करने के आरोप में राजद्रोह के मुकदमे का सामना कर रहे हैं।इससे पहले उन्हें कई बार सुनवाई के लिए पाकिस्तान की कोर्ट में हाजिर रहने को कहा गया,मगर वह हर बार अनुपस्थित रहे। इसके चलते कोर्ट ने उन्हें भगौड़ा करार दिया था।

कश्‍मीर मुद्दे पर मुशर्रफ के पास थी गुप्‍त योजना तो बेनजीर और राजीव भी चाहते थे शांतिपूर्ण हल : पूर्व पाक राष्‍ट्रपति

कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं मुशर्रफ

मुशर्रफ कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं, लेकिन बीमारी के इलाज के लिए वे पाकिस्तान से बाहर हैं। गौरतलब है कि मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह का मामला भी दर्ज है। इस संबंध में वे एक अदालत में उपस्थित नहीं हुए। खबर के अनुसार राष्ट्रीय डाटा बेस एवं पंजीयन प्राधिकरण (एनएडीआरए) और पासपोर्ट महानिदेशालय को यह कदम उठाने के लिए निर्देशित किया था।