
फवाद चौधरी ने दुनिया भर में इमरान की कराई फजीहत।
नई दिल्ली। पाकिस्तान ( Pakistan ) के संघीय मंत्री फवाद चौधरी ( Fawad Chaudhary ) ने एक बार फिर बड़ा दावा किया हैं। उन्होंने पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में सबको चौंकाते हुए कहा कि पुलवामा आतंकी हमला इमरान खान सरकार की बड़ी सफलताओं में गिना जाएगा। इमरान के मंत्री ने कहा है कि यह हमारी सरकारी ऐसी उपलब्धि है जो भारत के खिलाफ इतिहास में याद किया जाएगा। बता दें कि फवाद के इस बयान से भारत सरकार को पाक के खिलाफ नया हथियार मिल गया है।
क्या है पुलवामा हमला?
दरअसल, 14 फरवरी, 2019 को कश्मीर घाटी के पुलवामा में सीआरपीएफ के एक काफिले पर श्रीनगर-जम्मू हाइवे से गुजरते वक्त आतंकी हमला हुआ था। यह हमला जैश ए मोहम्मद के एक आतंकी ने विस्फोटकों से लदी कार सीरआरपीएफ के काफिले की गाड़ी से भिड़ाकर किया था। इस आत्मघाती हमले में भयानक विस्फोट हुआ। इस हमले में सीरआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ वर्षों के दौरान हुआ यह सबसे बड़ा आतंकी हमला था। इसका जवाब भारतीय एयरफोर्स ने केवल 12 दिन बाद बालाकोट स्ट्राइक के रूप में दिया था।
Updated on:
29 Oct 2020 07:03 pm
Published on:
29 Oct 2020 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
