अलास्का के पास एक एअरपोर्ट में,जहां एअरपोर्ट के रनवे पर भालू आ गए।
नई दिल्ली। अक्सर हमारे घर में या दुकान में किसी जानवर के घुस जाने की बात बहुत ही आम है क्योंकि ऐसा अक्सर होता रहता है। लेकिन जरा सोचें कि अगर यहीं घटना एअरपोर्ट पर, और वो भी एअरपोर्ट के रनवे पर हो तो आप क्या कहेंगे? ये बात तो बहुत ही हैरान करने वाली है। एअरपोर्ट का रनवे ही वो जगह है जिसपर हमेशा सबकी निगरानी रहती है क्योंकि रनवे ही वो जगह है जो अगर क्लियर न हो कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं।
हालांकि कभी-कभार ऐसा देखने को भी मिल जाता है।
हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ अलास्का के पास एक एअरपोर्ट में,जहां एअरपोर्ट के रनवे पर भालू आ गए। एअरपोर्ट के कर्मचारियों की नजर जब भालूओं पर पड़ी तो वो उसे देखकर दंग रह गए और तुरंत उन्हें भगाने के लिए जुट गए। इस पूरी घटना में करीब एक से डेढ़ घंटे का वक्त लगा। पहले तो एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने समझा कि रनवे पर लोमड़ी है लेकिन जब उन्होंने देखा कि वो लोमड़ी नहीं बल्कि भालू है तो कर्मचारी दंग रह गए। उन्होंने भालूओं को भगाने का जब पहला प्रयास किया तो भालू उनकी तरफ ही दौड़ पड़े।
फिर उन्होंने फैसला किया कि वे लेजर लाईट का इस्तेमाल करेंगे क्योंकि लेजर लाईट के इस्तेमाल से भालू भाग जाते है। यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ। कर्मचारियों द्वारा लेजर लाईट के इस्तेमाल के बाद भालू वहां से भाग खड़े हुए। कर्मचारियों को बस इस बात का डर था कि ऐसा करने से कहीं भालू आबादी वाले जगह की तरफ न भाग जाएं। उनका इरादा तो भालूओं को जंगल की तरफ भगाना था। उस एअरपोर्ट के हेड कर्मचारी ने इस बात का जिक्र अपने फेसबुक वॉल पर भी
किया है। उन्होंने साथ में ये भी कहा कि एअरपोर्ट पर सुरक्षा की व्यवस्था और भी कड़ी होनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने अपने इस वीडियो को शेयर किया। शायद ही ऐसा पहली बार हुआ है कि एअरपोर्ट रनवे पर भालू घुस आएं हो। खैर जो भी किस्सा ये था अनोखा।