30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सऊदी अरब: बीते 24 घंटों में कोरोना के 1072 नए मामले दर्ज, अब तक 6887 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से सऊदी गजट ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में देश में 9 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जबकि 1072 नए मामले सामने आए हैं।

2 min read
Google source verification
saudi_arabia_coronavirus_case.png

Saudi Arabia: 1072 new cases of corona registered in last 24 hours, 6887 deaths so far

रियाद। दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों ने चिंताएं बढ़ा दी है। हर दिन लाखों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं, जबकि हजारों लोगों की मौत हो रही है। सऊदी अरब में शनिवार को कोरोना वायरस के 1000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 9 लोगों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से सऊदी गजट ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में देश में 9 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जबकि 1072 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी रियाद क्षेत्र में सबसे अधिक 447 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 411,263 हो गई है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 6,887 हो गया है।

सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में 858 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ देश में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 394,529 हो गई है।

दुनिया अब तक 31 लाख से अधिक की मौत

आपको बता दें कि कोरोना महामारी से पूरी दुनिया में अब तक 31 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 14 करोड़ से अधिक संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। दुनियाभर में अब तक कोरोना से 14,65,60,631 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 31,01,512 लोगों की जान गई है।

इस महामारी से सबसे अधिक अमरीका प्रभावित हुआ है। अमरीका में कोरोना से अब तक 3,20,70,058 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 5,71,471 लोगों की जान गई है। वहीं कोरोना की दूसरी लहर से भारत में हाहाकार मचा है। हर दिन 3 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :- भारत में वैक्सीन के सबसे ज्यादा दाम वसूल रही SII, ये रहे बाकी देशों में Covishield की कीमत

भारत में बीते 24 घंटों में 3.40 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। वहीं 2700 से अधिक की जान गई है। इसके साथ ही कोरोना से अब तक 1,69,60,172 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 1,92,311 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के मामले में भारत अमरीका के बाद दूसरे नंबर पर है।

Story Loader