
इस तरह से आज के दिन मारा गया था कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन
वाशिंगटन। आज ही के दिन पाकिस्तान के ऐबटाबाद में कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन को मार गिराया गया था। अमरीकी सील कामांडों ने पाकिस्तान में घुसकर बड़ी कार्रवाई की थी। इस हमले को अप्रत्याशित माना गया। इसकी उम्मीद बिल्कुल नहीं थी कि अमरीका पाकिस्तान में ओसामा को ढूंढ़कर मार गिराएगा। 2 मई 2011 को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
दो हेलीकॉप्टर के साथ की थी कार्रवाई
इस अभियान के लिए दो हेलीकॉप्टर का चुनाव किया गया था। एक हेलीकॉप्टर में कमांडो फोर्स थी, वहीं दूसरे का काम पहले वाले हेलीकॉप्टर को ईंधन पहुंचाना था। कार्रवाई में शामिल कामांडो का कहना है कि 90 मिनट के अंदर उनका दस्ता ओसमा बिन लादेन के ठिकाने के करीब पहुंच गया। इसके बाद कमांडो उसके घर में घुसे। इस दौरान उसके घर में मौजूद महिलाएं और बच्चे एक जगह पर एकत्र होने लगे। किसी ने बताया कि ओसामा दूसरी मंजिल पर मौजूद है। लेकिन उसकी हिफाजत में उसका बेटा खड़ा हुआ है। सील कमांडो ने उससे मुकाबला कर लादेन को मार गिराया। इसके बाद उसकी लाश को समुद्र में फेंक दिया गया था। कमांडो इस कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे। इसका सीधा प्रसारण वाइट हाउस में चल रहा था। इसे खुद तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबाम और उनके मंत्री देख रहे थे। वीडियों फुटेज में सभी गतिविधयों को दिखाया गया। इस कार्रवाई पर अमरीकी सरकार की खूब प्रशंसा हुई थी।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
02 May 2019 11:35 am
Published on:
02 May 2019 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
