8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसे मारा गया था ओसामा बिन लादेन, आज ही के दिन दुनिया ने ली थी चैन की सांस

ऐबटाबाद के आर्मी बेस कैंप के पास रह रहा था ओसामा पाकिस्तान में घुसकर बड़ी कार्रवाई की थी इसका सीधा प्रसारण वाइट हाउस में हो रहा था

less than 1 minute read
Google source verification
osama

इस तरह से आज के दिन मारा गया था कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन

वाशिंगटन। आज ही के दिन पाकिस्तान के ऐबटाबाद में कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन को मार गिराया गया था। अमरीकी सील कामांडों ने पाकिस्तान में घुसकर बड़ी कार्रवाई की थी। इस हमले को अप्रत्याशित माना गया। इसकी उम्मीद बिल्कुल नहीं थी कि अमरीका पाकिस्तान में ओसामा को ढूंढ़कर मार गिराएगा। 2 मई 2011 को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

मसूद अजहर पर बैन का ग्लोबल इफेक्ट, घुटने टेकने पर मजबूर होगा खूंखार आतंकी

दो हेलीकॉप्टर के साथ की थी कार्रवाई

इस अभियान के लिए दो हेलीकॉप्टर का चुनाव किया गया था। एक हेलीकॉप्टर में कमांडो फोर्स थी, वहीं दूसरे का काम पहले वाले हेलीकॉप्टर को ईंधन पहुंचाना था। कार्रवाई में शामिल कामांडो का कहना है कि 90 मिनट के अंदर उनका दस्ता ओसमा बिन लादेन के ठिकाने के करीब पहुंच गया। इसके बाद कमांडो उसके घर में घुसे। इस दौरान उसके घर में मौजूद महिलाएं और बच्चे एक जगह पर एकत्र होने लगे। किसी ने बताया कि ओसामा दूसरी मंजिल पर मौजूद है। लेकिन उसकी हिफाजत में उसका बेटा खड़ा हुआ है। सील कमांडो ने उससे मुकाबला कर लादेन को मार गिराया। इसके बाद उसकी लाश को समुद्र में फेंक दिया गया था। कमांडो इस कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे। इसका सीधा प्रसारण वाइट हाउस में चल रहा था। इसे खुद तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबाम और उनके मंत्री देख रहे थे। वीडियों फुटेज में सभी गतिविधयों को दिखाया गया। इस कार्रवाई पर अमरीकी सरकार की खूब प्रशंसा हुई थी।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..