24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्‍व की अन्‍य खबरें

ट्रंप के बदले सुर, कहा- उत्‍तर कोरिया अब अमरीका के लिए परमाणु खतरा नहीं रहा

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि किम जोंग उन के सकारात्‍मक रुख से अमरीका सहित पूरी दुनिया को परमाणु खतरे से निजात दिलाने में सफलता मिली है।

Google source verification

नई दिल्‍ली। अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीच हुई शिखर वार्ता का असर अब दिखने लगा है। उनसे मुलाकात के बाद और वाशिंगटन वापस लौटने पर ट्रंप ने घोषणा की कि किम जोंग उन के साथ ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन के बाद उत्तर कोरिया अब अमरीका के लिए कोई परमाणु खतरा नहीं रहा। ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सिंगापुर से अभी- अभी अमरीका लौटा हूं, लेकिन मेरे कार्यभार संभालने के दिन के मुकाबले अब हर कोई अधिक सुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि किम के साथ मुलाकात रोचक थी और यह अत्यंत सकारात्मक अनुभव था। भविष्य के लिए उत्तर कोरिया के पास काफी संभावना है। ट्रंप ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अमरीका के लिए उत्तर कोरिया अब कोई परमाणु खतरा नहीं है। अमरीकियों और शेष दुनिया को आज रात चैन की नींद सोना चाहिए।