7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार जांच पर जीद के समर्थन में उतरे यूएन महासचिव गुटेरेस

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने मानवाधिकार उच्चायुक्त जीद राद अल हुसैन के कश्मीर में मानवाधिकारों की स्थिति की अंतर्राष्ट्रीय जांच कराने की बात का समर्थन किया है।

2 min read
Google source verification

image

Shiwani Singh

Jul 13, 2018

un-support

जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार जांच पर जीद के समर्थन में उतरे यूएन महासचिव गुटेरेस

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मानवाधिकार उच्चायुक्त जीद राद अल हुसैन के कश्मीर में मानवाधिकारों की स्थिति की अंतर्राष्ट्रीय जांच कराने की बात का समर्थन किया है। उन्होंने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़ और झारखंड में स्थितियों को संदर्भित सशस्त्र संघर्ष में फंसे बच्चों पर अपनी रिपोर्ट का भी बचाव किया।

यह भी पढ़ें-अमस: ट्रेन में दो महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले में दो गिरफ्तार

गुटेरेस ने भारत के इस दावे को भी नकार

गुटेरेस ने भारत के इस दावे को भी नकार दिया कि उनकी रिपोर्ट ने उनके अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण किया और जीद के पास ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों के पास मानवाधिकारों पर सामान्य अधिकार क्षेत्र ही है।

जीद की तथाकथित रिपोर्ट पक्षपातपूर्ण रवैये को दशार्ती है

बता दें कि भारत के उपस्थायी प्रतिनिधि तन्मय लाल ने सोमवार को सुरक्षा परिषद से कहा था कि जीद की तथाकथित रिपोर्ट एक ऐसे अधिकारी के स्पष्ट पक्षपातपूर्ण रवैये को दशार्ती है, जो किसी भी अधिकार क्षेत्र का अनुपालन किए बिना और असत्यापित स्रोत के जरिए हासिल की गई जानकारियों पर आधारित है।

वहीं, गुटेरेस की रपट के संदर्भ में लाल ने कहा था, 'हम इस बात से निराश हैं कि महासचिव की रिपोर्ट में ऐसी स्थितियां शामिल हैं, जो सशस्त्र संघर्ष या अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने को लेकर मौजूद खतरे की परिभाषा पर खरा नहीं उतरती हैं।'

यह भी पढ़ें-हिमाचल के पालमपुर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, सप्ताह के अंत तक रहेगा ऐसा ही हाल

संयुक्त राष्ट्र की आवाज का प्रतिनिधित्व करती

वहीं, गुटेरेस से पूछा गया कि क्या वह स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय जांच के लिए जीद का समर्थन करते हैं? उन्होंने कहा, 'जैसा कि आप कल्पना कर सकते हैं कि मानवाधिकार उच्चायुक्त की सभी कार्रवाई, एक ऐसी कार्रवाई है, जो इस मुद्दे के संबंध में संयुक्त राष्ट्र की आवाज का प्रतिनिधित्व करती है।'