1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने प्रगतिशील देशों से किया वित्तीय सहायता देने का आग्रह

धन शोधन जैसे मुद्दों के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने पर जोर 133 विकासशील देशों का समूह है 'जी77' 2030 तक विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने उद्देश्य

less than 1 minute read
Google source verification

image

Navyavesh Navrahi

Jan 16, 2020

un_chief.jpg

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से विकासशील देशों को घरेलू संसाधन जुटाने और निजी निवेशों को आकर्षित करने में सहायता करने का आग्रह किया है। ग्रुप ऑफ 77 और चीन की अध्यक्षता के हस्तांतरण के मौके पर बुधवार को संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने सभी विकसित देशों से आधिकारिक विकास सहयोग समेत अदिस अबाबा एक्शन एजेंडा में ली गई प्रतिबद्धताओं को पूरा करने का आवाह्न किया।

मनी लॉन्ड्रिंग जैसे मुद्दों के लिए प्रभावी कदम उठाने की जरूरत

उन्होंने कहा कि इसी समय अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अवैध पूंजी प्रवाह, धन शोधन और कर चोरी से लड़ने के लिए और अधिक प्रभावी कदम उठाने चाहिए, जो विकासशील दुनिया के महत्वपूर्ण संसाधनों को खत्म कर रहे हैं। उन्होने कहा कि- "अब पहले से अधिक जन भागादारी, मापनीय समाधान और उच्च महत्वाकांक्षा पैदा करने की जरूरत है।"

77 संस्थापक सदस्यों के कारण नाम पड़ा 'जी77'

उन्होंने कहा कि दुनिया में गरीबी उन्मूलन, उत्सर्जन में कमी, रोजगार सृजन या लैंगिक समानता में बदलाव की जरूरत है "बस सतत विकास लक्ष्यों को 2030 तक पूरा करने के लिए जरूरी गति या पैमाने पर काम नहीं हो रहा है।" जी77 का नाम इसके 77 संस्थापक सदस्यों के कारण पड़ा है और संयुक्त राष्ट्र में यह 133 विकासशील देशों का समूह है।